136 Birthday Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो. शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.
जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए, Wish तो Morning की भी होती है.
हर राह आसन हो, हर राह पे खुशिया हो, हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो....!!
हमारे लिये खास है आज का दिन, जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन, वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है, फिर भी कहते है – खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन। जन्मदिन की बधाई हो
दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता। जन्मदिन की बधाई
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा, खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा। जन्मदिन मुबारक
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। Happy Birthday
गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक, चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक, हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक।
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है, तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है, तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है, पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद-उपहार मिले, जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी, शुभकामनाओ से प्यार मिले। Happy Birthday
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह, अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह। जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुदा से ये दुआ है हमारी, उम्र लग जाये तुमको हमारी, खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं