62 Emotional Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जवाब तो हर बात का देना जानते है हम, लेकिन जो रिश्तो की अहमियत को नहीं समझ पाया, वो शब्दों को क्या समझेंगे।
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है, लेकिन वाकई अपना कोन है ये तो समय बताता है।
अगर झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
वो लोग दुश्मन बनकर मुझे जीतने चले थे, अगर महोब्बत कर लेते तो मैं खुद ही हार जाता।
कहानियां कुछ यूँ ही अधूरी रह जाती है, कभी पन्ने कम पड़ जाते है तो कभी श्याही सूख जाती है।
ये तो ज़रूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले, समय आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
अहसास ही बदल जाते है बस और कुछ नहीं होता, महोब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।
घर से निकला हुआ हर शख्स आवारा नहीं होता, वो तो उसके हालात उसे भटकने पर मजबूर कर देते है।
घुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगती, घुस्सा आने पर शांत बैठने पर ताकत ज़रूर लगती है।
वो जो सबके सामने कभी जिक्र नहीं करता, अन्दर ही अन्दर बहुत फ़िक्र करता है।
इस दिल ने कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहा, ये बात और है कि मुझे ये साबित करना नहीं आया।
थक कर ही बैठा हूँ, हार कर नहीं… सिर्फ बाजी हाथ से निकली है, जिन्दगी नहीं।