62 Emotional Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है, जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता।
अगर कसमे सच्ची होती तो सबसे पहले खुदा मरता।
वो मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया, और लोग मुल्क खा गए, कानून लिखते-लिखते।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है, वो लोग हमेशा दूसरो के लिए हाजिर रहते है।
जो लोग अन्दर से मर जाते है, अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है।
आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा, यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत, हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है… जब हम खुद को जीने लगते है।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
Emotional व्यक्ति को किसी दूसरे का साथ मिल जाए तो, वह कुछ भी कर सकता है.
जो व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो, उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए.
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी, हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था