63 Festivals Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाए रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया ।।
माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने, प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने, उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
यशोदा के कृष्णा के, राधे के श्याम के, ग्वालों के कान्हा के, गोपियों के माखन चोर के, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
पलकें झुकें, और नमन हो जाए मस्तक झुके, और वंदन हो जाए ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करते ही आपके दर्शन हो जाए कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
एक दो तीन चार; गणपति जी की जय जय कार; पांच छ सात आठ; गणपति जी है सबके साथ! शुभ गणेश चतुर्थी!
एक दंत जय मोरया, गौरी सुता जय मोरया; जय लंबो दारा मोरया, आगरा देवा जय मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जघा आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए… Happy Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् | उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर || Happy Ganesh Chaturthi
मक्की की रोटी, नीबू का अचार; सूरज की किरणे, खुशियों की बहार; चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। शुभ गणेश चतुर्थी!