18 International Friendship Day Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
दोस्ती वह चादर है जो आपको सभी बुराईयों से ढक देती है।
दोस्ती एक ऐसी कविता है जो हमेशा सुनी जा सकती है और कभी न कभी सीखनी पड़ती है।
दोस्ती वह है जो जीवन को रंगीन बना देती है, चाहे समस्त दुनिया बिखरी हुई हो।
दोस्ती वह होती है जो जीवन के हर मोड़ पर साथ दे, मुस्कान और आंसू बाँटे।
दोस्ती एक प्यारी ख़ामोशी है जो दिल की बातों को समझती है।
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके सारे राज जानता है, फिर भी आपसे प्यार करता है।
दोस्ती के रिश्ते दिल को चूले जाते हैं और जीवन को सुंदर बना देते हैं।
दोस्ती वह ज्यादा ख़ास होती है जो सच्ची होती है, न की दिखावटी।
दोस्ती वह वाक़िफ़ा है जो बिना शब्दों के भी समझ जाते हैं।
दोस्ती एक मिठास है जो हमारे दिल को भर देती है और हमारे जीवन को सुंदर बनाती है।
जब दोस्ती अनजानी दुनिया के खिलवाड़ में टिकती है, तो वह सच्ची और अमर हो जाती है।
दोस्ती में विश्वास और समर्थन होना अनमोल है, जैसे आसमान के लिए तारे।