57 Pain Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
लोग कहते है.... अपने दिल की सुनो, मगर जब दिल ही लाख टुकड़ो में बटा हुआ हो, तब किस टुकड़े की सुने, और किसको देखे.....
सबसे ज़्यादा तकलीफ तो तब होती है, जब वो इंसान, जो कल आपको सबसे ज़्यादा खास महसूस करता था। आज वही आपको इतना अकेला और कमजोर महसूस कराता है।
एक वक़्त पे आपको ये मान लेना पड़ता हौ की, कुछ लोग बस आपके दिल में ही रहेंगे, आपके ज़िंदगी में नही।
अपने दिल में किसीको खास जगह मत दो, उस जगह को देना आसान है, पर जब सामने वाले को इसकी कदर ना हो तब दर्द बहुत ज़्यादा होता है।
मैं अब लोगों पर भरोसा नहीं करता हूं। क्योंकि मैं निराश होकर थक चुका हूं।
गलत लोगों के साथ खेलने से अच्छा है की... आप अकेले रहो।
आंसू वे शब्द हैं, जिन्हें ना तो जुबां बयां कर सकती और ना ही दिल झेल सकता है।
मुझे नफरत है उस वक़्त से, जब "रोना" ही "बेहतर महसूस" करने का एकलौता तरीका बन जाता है।
कभी-कभी दर्द इस हद तक बढ़ जाता है, की "रोते-रोते" सो जाने के अलावा और कोई चारा ही नही बचता।
तकलीफ तो इस बात से होती है, की जिनसे हम आज भी प्यार करते है, वो भी कभी हमसे प्यार किया करती थी।
जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है, जो साज़ पर बीती है वो दर्द किस दिल को पता।
वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता, दर्द कुछ ऐसे होते हैं, ता-उम्र रुलाने वाले।