बदलाव के लिए समय का इंतज़ार मत करो... बदलाव समय के हाथ मे नही तुम्हारे हाथ मे है.
कभी ना कहो की दिन अपने ख़राब है। समझ लो की हम काँटों से घिर गए गुलाब है।।
अपनों से बस उतना रूठो कि आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे
इंसान नहीं, उसकी सफलता बोलती है जब असफलता होती है तब इंसान लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता
यदि हम असफलता से शिक्षा प्राप्त करते हैं तो वह सफलता ही है
कामयाबी का इंतजार करने से बेहतर है, उसके लिए कोशिश की जाए
किसी को झुकाने से पहले सोच लेना पहले आपको झुकना पड़ेगा
विश्वाश में वो ताकत है जिससे हम जो चाहे संपत्ति खरीद सकते है
मन खुश है तो,, एक बूँद भी बरसात है.. दुखी मन के आगे,, समंदर की क्या औकात है
तब तक कमाओ जब तक महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान..
सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है , इसका सीधा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे है।