Quotes (+)

Enjoy the best Quotes. Quotations by

 

एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। सिक्का कब पलट जाए, कहा नहीं जा सकता!

धोखा तो हम भी दे सकते थे पर उस खेल में मजा नहीं ।। जिस खेल को खेलने से दिल टूटे ?

दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है, जो धोखा खा कर भी दूसरों की मदद करना नहीं छोड़ता।

कोई था क्या नशा तेरी आँखों के बराबर? कोई होगा क्या नशा तेरे जाने के बाद? सब ठीक तो था, बेवफाई करनी क्या जरुरी थी? छोडिए अब उनका जिक्र, हम फिर कोई मयखाना पी जाएंगे ।।

दिवारों के पीछे क्या किरदार हूँ मै? यह राज़ मेरे आंगन तक को नहीं पता है, तुम बस इतना समझ लो इश्क मे बरबाद हो गया, उसका नाम क्या था यह किसी और दिन बताएंगे,

इश्क किया था, अब चीखें भी गाएंगे, तेरी बेवफाई का जिक्र ना उठे, हम आँसू लेकर शहर मे मुस्कुराएंगे, ❤?❤

जीते जी मौत से रूबरू होना है तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो

किसी ने मुझे ये सिखा दिया कि, हद से ज्याद किसी को चाहना बुरी बात है ।

ऐ खुदा तू ईश्क ना करना, वरना बड़ा पछताएगा। हम तो मर के तेरे पास आ जाते हैं,तू कहां जाएगा।

एक गलती की थी मैंने, आज उसी की सजा पाई थी, उसके यार ने ही सही, उसकी असलियत बताई थी, वो दिखती है अब किसी ओर के साथ, ये बात तुमसे नहीं, गैरों ने मुझे बताई थी !!

तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे, पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते।

तुने भी वही किया जो सब करते हैं, पास आया.. सपना दिखाया.. अपना बनाया.. और फिर बिना कसुर बीच रास्ते में ही छोड़ गए । ❤?❤