ज़िन्दगी में आप जितना कम बोलते है आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगा
एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करे जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे
जो परीक्षा ले रहा है बारम्बार, वो खुशी भी देगा अपरम्पार
लोगो के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल यह है की भरोसे ओर शक है और अपने शक पर भरोसा है
प्रेम में बोला गया मात्र एक झूठ कभी ना टूटने वाले संबंध की जड़े भी हिला देता है
जितने तुम चतुर होते जाते हो उतना ही तुम्हारा ह्रदय मरता जाता है
आपके पास जितना समय अभी है, उससे अधिक समय कभी नहीं होगा
'इरादे' इतने कमजोर नही होने चाहिए की लोगो की बातों में आकर टूट जाए
भूल जीवन का एक पेज है और रिश्ते पूरी किताब, जरूरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना लेकिन एक छोटे से पेज के लिए पूरी किताब नही
जिसकी मति और गति सत्य कि हो उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते है
"एक्सपीरिंयस वो है जो आपको तब मिलता है, जब आपको वो नही मिलता है जो आप चाहते थे।"
थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है