काश मैं आपसे सिर्फ यह पूछ पाता, “आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं?”
“मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे, फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।”
तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी, और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था ।
आपका मेरी आँखों में आंख डालके देखना जिससे मुझे कुछ हो जाता है। धड़कने तेज़ हो जाती हैं और पेट में जैसे तितलियाँ उड़ने लग जाती हैं ।
मेरे क्रश की वजह से मैं अधिकतर समय मुस्कुराता रहता हूँ और मुझे समझ ही नहीं आता मैं क्यों मुस्कुरा रहा हूँ ।
“खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है ।”
काश मैं आपसे सिर्फ यह पूछ पाता, “आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं?”
“मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे, फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।”
तुम्हारी दोस्ती की मुझे चाह थी, और तुम्हारा प्रेमी बनने का मेरा सपना था ।
आपका मेरी आँखों में आंख डालके देखना जिससे मुझे कुछ हो जाता है। धड़कने तेज़ हो जाती हैं और पेट में जैसे तितलियाँ उड़ने लग जाती हैं ।
मेरे क्रश की वजह से मैं अधिकतर समय मुस्कुराता रहता हूँ और मुझे समझ ही नहीं आता मैं क्यों मुस्कुरा रहा हूँ ।
“खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है ।”