4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को, मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पर मुझे नाज हुआ करता था।
Emotions में इतना ज्यादा बह जाना भी ठीक नहीं होता है, कि आप गलत का साथ देने लगें और सच से नजरें चुराने लगें.
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही।
डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और, फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।
किसी को चाह कर भी ना पाना दर्द देता है, मगर किसी को पाकर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है!
जो इंसान ज्यादा Emotional होता है, ऐसे इंसानों के दिलों को लोग आसानी से ठेस पहुँचाते रहते हैं.
कसूर किसी का भी हो मगर, आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं
वो इंसान जो सबके सामने कभी जिक्र भी नहीं करता, अन्दर ही अन्दर आपकी बहुत फ़िक्र करता है।
भावनाओं में बहकर किसी के सामने अपनी कमजोरियाँ को बता देना सबसे बड़ी मुर्खता है.
अहसास ही बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं होता, मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।
जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं उसके बावजुद जी गया।
नींद चुराने वाले हमसे पूछते हैं सोते क्यों नहीं हो, इतनी ही फ़िक्र है तुम्हें तो फिर हमारे होते क्यों नहीं हो