4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है..
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती. "मिस यू"
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है..
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.. "मिस यू जान"
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन.. "I Miss You"
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली, लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे आज भी अच्छा लगता है..
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह, और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है. "I Miss You"
दूर ही सही, किनारा तो है, टिमटिमाता ही सही, सितारा तो है, होजती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली, तिनका ही सही सहारा तो है..
पल पल ने कहा एक पल से, पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो, पल भर का साथ कुछ ऐसा हो, कि हर पल तुम ही तुम याद रहो.. "I Miss U Sooo Much"
कहा खो गये है आप, या सो गये है आप, बेवफा तो लगते नही थे पहले, क्या अब हो गये है आप..
I’m incomplete without You
चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है, मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है..