4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
होश मे रहने वालों तुम्हें क्या खबर बेखुदी क्या चीज है एकबार इश्क करके देखो फिर पता चलेगी मोहब्बत क्या चीज है।
तुम्हारा गुस्सा इतना सुंदर है कि जी करता है तुम्हें बस तंग करता रहु।
तुम मेरे प्यार की हद क्या जानोगे तुम्हें साँसो से अधिक प्रेम करते है हम ये बात तुम क्या मानोगे।
आज भी मै उस गली से गुजरता हु जिस गली मे तुम्हारे पैरो के निशान छूटे है।
प्यार किया नहीं जाता प्यार तो बस हो जाता है।
जब रात को मैंने आकाश की ओर देखा तो हर तारों मे सिर्फ तुम्हारा ही चेहरा नजर आता था और जब मैंने अपनी आँखे बंद की तो मेरे मन भी सिर्फ तुम्हारा ही चेहरा नजर आता था।
जहाँ भरोसा है वहाँ सावधानी जरूर होनी चाहिए।
लोग अब ईमानदार नहीं बेईमान हो गए है, जिस दिल मे रहते है उसी दिल को ठेस पहुँचाते है।
सच्चे लोगों के साथ सच्ची बात करे, और मतलबी लोगों के साथ सिर्फ मतलब की बात करे।
हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ जरूर छुपा होता है।
लोगों का उसूल है जबतक पैसा है तब तक रिश्ता है।
दोस्तों की औकात तो हमे तब पता चलती है जब हम संकट मे होते है।