34 Friends Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
दोस्ती खास लोगों से नहीं होती है, जिनसे एक बार हो जाती है तो वही लोग सबसे खास बन जाते हैं.
ना ही तो मेरे पास गर्लफ्रेंड है, और ना ही तो मेरे पास बॉयफ्रेंड है, फिर भी सिंगल नहीं हूँ क्युकि मेरे पास तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है ||
हर कदम पर इम्तिहान लेती है ज़िन्दगी, हर वक़्त नया सदमा देती है ज़िन्दगी, हम ज़िन्दगी से क्या शिकवा करे, आप जैसे दोस्त भी तो देती है ज़िन्दगी.
सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना हमारे दोस्त तोह पहले से ही बारूद है
ज़िन्दगी लम्बी है, दोस्त बनाते रहो, दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहो
मोहब्बत को धोखा दोस्ती को प्यार मानता हु जो भी भाई बोल दे उसे जिगरी यार मानता हु
अपनी एक ही पहचान है हस्ता चेहरा शराबी आँखें नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान
मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे
हमने अमीरो से दोस्ती नहीं की दोस्तों से अमीर हुए हैं
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है
जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है