4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
प्यार की राह में चलने वालों को अक्सर धोखा खाने का डर रहता है.
धोखा देने वाले को भी धोखा हीं मिलता है.
जब आप न बताने लायक गुप्त बातें किसी को बता देते हैं, तो आपके धोखा खाने की सम्भावना बढ़ जाती है.
जो एक बार धोखा दे चुका हो, उससे फिर धोखा खाना महामूर्खता है.
अगर किसी ने आपको कभी धोखा दिया हो, तो उसी बात के लिए अक्सर आंसू बहाना मुर्खता है.
धोखा देने वाले कभी किसी की इज्जत नहीं पा सकते हैं.
जिन्हें हम फरिस्ता समझते हैं अक्सर वो हीं हमें धोखा देते हैं.
प्यार में धोखा खाने के बाद सम्भलने में वर्षों लग जाते हैं.
जब हम गलत लोगों से उम्मीद पाल लेते हैं, तब हम खुद को खुद धोखा देते हैं.
प्यार करने वालों में केवल कुछ खुशनसीब लोग हीं होते हैं, जिन्हें जीवन में कभी धोखा नहीं मिलता.
जो लोग किसी को खुदा समझ लेते हैं, वे अक्सर धोखे के शिकार होते हैं.
हर किसी पर भरोसा करने वाले लोग जरुर धोखा खाते हैं.