4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
पहली बार आपको देखते ही लगा की आप मेरी : क्या आप ही हो मेरी जिंदगी के हमसफ़र!
उसकी मुझे एक बात बहुत अच्छी लगती थी वो थी उसकी प्यारीसी मुस्कान … मुझे उसकी याद आती है.
आपको पता है में आपको कम पसंद करती हूँ, इसकी वजह ये है की में आपसे ज्यादा प्यार करने लगी हूँ.
एक बार एक समय में, एक साधारण जीवन के बीच में, प्यार हमें कुछ विशेष दर्जा करवा देता है।
मेरी तो बस एक छोटी सी खवाइश है जो मैं आपसे सुनना चाहता हूँ ‘मैं भी आपको पसंद करता हूं। ‘
“खामोश बैठे हैं, तो लोग कहते हैं, उदासी अच्छी नहीं और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है ।”
“प्यार तो आज भी है, तूजसे है, यू ही नही रोज रोज तेरा DP देख लिया करते हे ।”
“आंसुओं ने मेरा दामन है पकड़ा, क्यूंकि ग़मों से मैंने खुद था रिश्ता जोड़ा ।”
“न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है, हम तुमे! जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे ।”
“धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है उनका ।”
“Excuse me क्या आप मुझे अपने दिल की तरह जाने वाला रास्ता बता सकते हैं ।”
“रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं ।”