4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जिस प्रकार पानी की एक बूंद समंदर में मिलकर अपनी पहचान खो देता है उस प्रकार इंसान जिस सोसाइटी में रहता है उसमे रहते हुए अपनी पहचान कभी नही खोता। इंसान की जिंदगी स्वतंत्र है। वह केवल अपने समाज के विकास के लिये पैदा नही हुआ बल्कि खुद का विकास करने के लिये पैदा हुआ है। B.R. Ambedkar
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है -अशफाकुल्लाह खा
अब भी जिसका खून नहीं खौला खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम न आये वो बेकार जवानी है -चंद्रशेखर आजाद
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा -मोहम्मद इकबाल
वंदे मातरम -बंकिम चंद्र चटर्जी
करो या मरो- महात्मा गांधी
दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत मेरी मिटटी से भी खुशबू-इ-वतन आएगी. सरदार भगत सिंह
आजादी मिलती नहीं है बल्कि इसे छीनना पड़ता है सुभाष चंद्र बोस
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, हिंदुस्तानी एक हैं
ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है उन देशभक्तों की याद दिलाता है जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर बलिदान हो गये जय हिन्द….
ये मत पूछो की वतन ने तुमको क्या दिया ? ये सोचो कि तुमने वतन के लिए क्या किया ?
मैं चैन ओ अमन पसंद करता हूँ, मेरे देश में दंगा रहने दो लाल हरे में मत बांटो, मेरी छत पे तिरंगा रहने दो