4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
तुम सिर्फ मेरे हो अब इससे प्यार समझो या क़ब्ज़ा
अकेला रहता हूँ नवाब की तरहा छोटे झुण्ड में रह कर कुत्ता बनने की आदत नहीं
कौन कब किसका और कितना अपना है ..यह सिर्फ वक़्त बताता है
हाँ मै बदल गयी हूँ अब मै जाने वालो को रास्ता देती हूँ वास्ता नहीं!!
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
किसी ने क्या खूब लिखा है, मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है तब ..
मुझे लड़की चाहिए kurkure जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।
सिक्का दोनों का होता है हेड का भी ओर टेल का भी पर वक़्त उसी का आता है जो पलट कर ऊपर आता है |
खुद से कभी नहीं हरा तो ये दुनिया क्या हरायेगी
ज़्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ
रिश्ते उन्ही से बनाओ, जो निभाने की ओकात रखते हो..
हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहेब, अच्छे लोग आप और बुरे लोग बाप कहते है