4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
मुझे फरक नहीं पड़ता,,,,अब क़समें खाओ या जहर..!!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था ...!! काश दिल भी मान लेता की सब सपना था
भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर, तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता, बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए।
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!
गजब का हमदर्द था मेरा, जो दर्द के सिवा कुछ दे ना सका
काश वो भी आकर हम से कह दे, मैं भी तन्हाँ हूँ, तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए...!!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है सुबह आने में कितने जमाने लगते है
जब दिल गैरो मैं लग जाए तब अपनों मैं खामिया नजर आने लगती है
रास्ते उसने बदले थे...मंज़िल मेरी बदल गई।