4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कल तक थी जो जान, आज बन गयी अनजान.
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही, अब रातों को जागना अच्छा लगता है…
थोडा इंतजार कर ए दिल, उसे भी पता चल जाएगा की उसने खोया क्या है !
सब कुछ ठीक ही चल रहा है ना जाने क्यों उदास हु मैं
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी हे !
तन्हा रहना तो सीख लिया, पर खुश ना कभी रह पायेगे, तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा, पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।
जो कहते थे मुझे डर है कहीं मैं खो न दूँ तुम्हे, सामना होने पर मैंने उन्हें चुपचाप गुजरते देखा है... !!
यक़ीं न आए तो इक बार पूछ कर देखो जो हँस रहा है वो ज़ख़्मों से चूर निकलेगा...
बहुत कुछ लिखना है पर लफ्ज़ खामोश है।
हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का, एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.
जिसे दिल मे जगह दी थी वो ही सब बर्बाद कर गया....!!
न जख्म भरे...,न शराब सहारा हुई..न वो वापस लौटी... न मोहब्बत दोबारा हुई.....!!