4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
किसी के दिल का दर्द किसने देखा है, देखा है तो सिर्फ चेहरा देखा है, दर्द तो तन्हाई मे होता है, लेकिन इन तन्हाइयों मे लोगो ने हमे हसते हुए देखा है !
अगर आंसुओं की कीमत होती तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता
एक बात कहु जिनसे बात करने की आदत हो जाती है है ना, उनसे अगर एक दिन बात न हो तो दिल उदास हो जाता है
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ..... कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है
मैंने दोस्ती माँगी थी वो इश्क़ देकर बर्बाद कर गया
कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके
कभी उसका दिल रखा कभी उसका दिल रखा, इस कश्मकश में भूल गए, खुद का दिल कहाँ रखा..
इंसान अपने कर्म से बड़ा होता है, अपने जन्म से नहीं .
कुछ दूर हमारे साथ चलो, हम दिल की कहानी कह देंगे, समझे ना जिसे तुम आखो से, वो बात जुबानी कह देंगे ।
प्यार बार बार नहीं होता, और हर यार वफ़ा दर नहीं होता
सबका दिल रखने में, अक्सर मेरा दिल टूट जाता है.
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह ना हमे फुरसत मिली ना उन्हे ख्याल आया .