4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
एक दिन में सब कुछ नहीं बना सकते, मगर एक अच्छा दिन जरुर बना सकते हैं.
अर्ज किया है- हमने तीखी नज़रो से देखा तो वो मदहोश हो गये। जब देखा कि हम सेल्फी ले रहे थे तो खामोश हो गये॥
कहते है सच्चा प्यार कभी नहीं मरता और सच्चा प्यार कभी नहीं मिलता।
झुठा प्यार तुम्हें खाता है और सच्चा प्यार तुम्हारा ख्याल रखता है।
अगर प्यार ज़िंदगी है तो सच्चा प्यार ज़िंदगी को सवारना भी जानता है।
किसी को इतना भी मत चाहो कि बाद मे भुलाना मुश्किल हो।
सत्य ही प्रेम है और सत्य से जन्म लिया हुआ प्रेम ही सच्चा प्यार है।
सच्चा प्यार love you, see you कभी नहीं बोलता सच्चा प्यार तो अपना कर्तव्य निभाता है।
सच्चा प्यार करने वाले ही अक्सर प्यार मे हार जाते है।
तुम कितनी भी दूर क्यू न हो तुम तो हमेशा मेरे दिल के पास हो।
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करता हु मै तो सिर्फ तुम्हें प्यार करता हु।
क्या तुम्हें मालूम है ? ये आईने तुम्हें कम क्यू पसंद करते है क्योंकि उन्हे मालूम है तुम्हें सिर्फ हम पसंद करते है।