4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे Good Morning
नया सवेरा है नयी सुबह है नए दिन की उमंग बहुत है खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है GOOD MORNING
आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है. बन गयी बात तो ग़ज़ल भी हो सकती है.
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो, हर घूँट में सोचते हैं आपको बड़ी तसस्ली के साथ.
ख्वाहिशें कम हों, तो आ जाती है नींद पत्थरों पर भी, वरना बहुत चुभता है, मखमल का बिस्तर भी जय श्री राम जी
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है| Good Morning
किस हक से तुझे चाय पर बुलाऊं तुंम मेरे होने का कभी दावा तो करो.
थोड़ा नशा चाय का, थोड़ा तुम्हारा भी है, आज बहक जाने का मन, जनाब हमारा भी है. GOOD MORNING
किसी की सलाह से रास्ते ज़रूर मिल जाते है , मगर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है। GOOD MORNING
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे। मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे। GOOD MORNING
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है, अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी। GOOD MORNING
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।