4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
ये वक़्त नहीं खजाना है साहब लोग तब ही निकलते हैं जब उनके फायदे की बात हो।
आजकल हर कोई Busy है, लेकिन उन लोगों के लिए available भी है.. जो उसके लिए महत्वपूर्ण है.
जो व्यस्त ना हो, वो ही काम आते है व्यस्त रहने वाले खुदगर्ज ही रह जाते है
जिन्हे अपना समझा, वो हमेशा Busy रहे दुसरो के लिए और हमने उनके इंतज़ार में जाने क्या क्या नहीं खोया.
व्यस्तता के बीच भी मुस्कुराना सीखिए जिंदगी से खूबसूरत पल चुराना सीखिए.
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तो में दरार आ जाते है ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है.
हम दुनिया की परवाह करने में व्यस्त रह गये जिंदगी ना जाने कब गुजर गई आहिस्ता से और हम फकत हाथ मलते रह गये.
Busy होने पर भी वो मेरे लिए समय निकाल लेता है वो शख्स सच मैं मुझे खुद से ज्यादा अहमियत देता है.
जिंदगी का लुत्फ उठाना अब कहा आसान रह गया और सब तो बच गया, बस चैन और सुकून बह गया
Busy ना हो, तब भी सब के लिए सुलभ मत हो जाईये साहब वर ना हर गुजरते दिन के साथ अहमियत खोते जायेंगे.
इस दौर में हर कोई Busy होने का चोला ओढ़कर बैठा है मानो खुद को इंसान की बस्ती का खुदा समझ बैठा है.
जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बना देता है तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है