4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
तेरी धूलि का टीका किए,,देवा जो भक्त तेरा जिए,,उसे अमृत का है मोह क्या हंस के विष का वो प्याला पिए, तेरी महिमा की छाया तले काल के रथ का पहिया चले, एक चिंगारी प्रतिशोध से खड़ी रावण की लंका जले,, शत्रुओं की कतारें एक अकेले से हारे,, कण भी परबत हुआ रे,, श्लोक बन के जहांरे नाम आया तेरा हे……. देवा श्री गणेशा,,देवा श्री गणेशा……
हे देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा……. तेरी भक्ति तो वरदान है,,जो कमाए वो धनवान है,,बिन किनारे की कश्ती है वो देवा तुझसे जो अन्जान है,,यूँ तो मूषक सवारी तेरी,,सब पे है पहेरेदारी तेरी,,पाप की आँधिया लाख हो कभी ज्योती ना हारी तेरी,,अपनी तकदीर का वो खुद सिकंदर हुआ रे,,भूल के ये जहां रे जिस किसी ने यहाँ रे साथ पाया तेरा हे…………
आप सबको श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं …. ज्वाला सी जलती है आँखो मे जिसके भी दिल मे तेरा नाम है,,पर्वा ही क्या उसका आरंभ कैसा है और कैसा परिणाम है,,धरती अंबर सितारे,,उसकी नज़रे उतारे डर भी उससे डरा रे,,जिसकी रखवालिया रे करता साया तेरा………
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।। शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे, वो है देवा गणेश हमारे श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा। वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा। सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
॥ॐ गजमुखाय नमः॥ ॥ॐ लम्बोदराय नमः॥ ॥ॐ वक्रतुण्डाय नमः॥ ॥ॐ एकदन्ताय नमः॥ ॥ॐ चतुर्होत्रै नमः॥ ॥ॐ सर्वेश्वराय नमः॥ ॥ॐ विघ्न नाशनाय नमः॥ ॥ॐ गणाध्यक्षाय नमः॥ ॥ॐ विकटाय नमः॥ ॥ॐ विनायकाय नमः॥ ॥ॐ कपिलाय नमः॥ ॥ॐ गजकरणीकाय नमः॥ ॥ॐ सुमुखाय नमः॥ ॥ॐ सिद्धि विनायकाय नमः॥ गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
गणपति बाप्पा मोरया। ॥ॐ गं गणपतये नमः॥ ॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ, अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।
गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya” और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो