4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं Ganpati Bappa Morya
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत Happy Ganesh Chaturthi
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले। कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता हैं गणेश के द्वार, कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं, Ganpati Bappa Morya ..
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। “गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।। आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो! गणेश चतुर्थी की शुभकामना
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है, हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है, जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.. गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!