4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जो व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो, उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए.
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी, हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था
Emotional लोग दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं, इसलिए वे लोग हमेशा चोट खाते रहते हैं.
जो लोग जरूरत से ज्यादा Emotional होते हैं, वो लोग बेवफाओं के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं.
अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिसमे इंसान तो बच जाता है, लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता।
ये सागर भी तुम्हारी तरह बेवफा निकला, जिन्दा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए हैं तो डूबने भी नहीं देता।
दर्द तो तब होता है जब हमें किसी से प्यार हो और उनके दिल में कोई और हो
एक तरफा Emotions हमेशा दुख देते हैं, इसलिए ऐसे emotions को समय रहते नियंत्रित कर लेना चाहिए
हम तो आईना हैं और आईना ही रहेंगे, फ़िक्र वो करे जिनकी शक्लें ख़राब है।
तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता है मगर पूरी उसकी होती हैं जो तकदीर लेकर आता है
वक्त अच्छा था तब उन्हें हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी उन्हें गलती लगती है।