4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया.
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया, नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया, और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ, जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
जब आप किसी गरीब की मदत करते है तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. धन्यवाद (Thanks) कहने का यह भी एक तरीका है.
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…..
“Thank You” उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा क्योकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, ज़मीन से उठा कर दिल में बिठा लिया, नज़रों में समां कर, पलकों पे सजा दिया, इतना प्यार दिया आपने हमको, कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया… Thank You