4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
आज भी मैँ अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है, मेरा नहीं लड़को का . आज तक IMPRESS ही नहीं कर पाया कोई ||
कुछ लोग से आज कुछ तो सीखा, पहले अपने जैसा बनाते हैं ये, फिर अकेला छोड़ देते है ||
शायद मुझ में ही कमी थी, वरना मैं सिंगल ना रहता ||
एक लड़का मुझसे बोला, एक तो तू स्मार्ट क्यूट हो के भी सिंगल क्यूँ है? मैंने बोल दिया कि संस्कार पगले संस्कार ||
हाँ, मैं Single हूँ और मुझे दूसरो का Break-up कराने में मज़ा आता हैं ||
गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला, मन मिले तो मित्र बनाओं, वर्ना रहो अकेला ||
खुश हूँ, Single भी हूँ, पर किसी के लिए नहीं ||
ना कोई मेरा, ना मैं किसी और का, अपनी माँ की जान हूँ, शुक्र है भगवान का ||
पहले हम भी अच्छे थे, जब हम सिंगल थे ||
जिसे चाहा, वो नहीं मिली, शायद इसलिए आज भी Single हूँ ||
प्यार करके भी Single रह गए हम वो आज भी हमको याद आते हैं ||
प्यार करो तो सच्चा, वरना सिंगल ही अच्छा ||