4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
साथ चलता है मेरे दुआओ का काफिला, किस्मत से कह दो अकेला नही हुँ मै ||
एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है, मैंने भी कह डाला Single रहो हर पल मीठा होता है ||
प्यार तो सब करते है, पर इज़्ज़त सिंगल को ही मिलती है ||
प्यार तो बेवकूफ करते है, समझदार तो Single ही रहते है ||
Single हूँ पर आज तक किसी के साथ, Time-pass नहीं किया ||
Attitude के मार्केट में, Single जीने का मजा ही अलग है ||
ना ही तो मेरे पास गर्लफ्रेंड है, और ना ही तो मेरे पास बॉयफ्रेंड है, फिर भी सिंगल नहीं हूँ क्युकि मेरे पास तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है ||
गीदड़ हमेशा झुंड में शिकार करते हैं और शेर अकेले शिकार करता हैं ||
सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो , सुकून भरी नीद जरुर होती है ||
बस, Single ही सच बोलते है, Relationship तो झूठ से चलते है ||
2018 अकेला था, 2019 अकेला हूँ, 2020 में भी अकेला रहूँगा || “समझे की नहीं?”
हाँ, मैं Single हूँ और मुझे Break-up होने पर ख़ुशी होती हैं || "Proud to be Single"