4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कोई तो होगा टूटा हुआ मेरी तरह ही जो, जुड़ने की ख्वाहिश लिए जी रहा होगा अकेला कही.याद वो नहीं जो अकेले में आये, याद वो है जो महफिल में आये और अकेला कर जाए ||
सौं झूठ बोलने से अच्छा है की, हम Single ही रहे ||
धोखेबाजी से बचने के लिए सिंगल ही रहे क्युकी ये लड़कियाँ प्यार कम धोखा ज्यादा देती हैं ||
सिंगल रहुंगा, पर किसी की Ex को, अपनी Girlfriend नहीं बनाउंगा ||
Single होना भी, एक Challenge है ||
यु तो तुझ से बोलने से डरता हूँ Single भी हूँ, पर तुझसे प्यार भी करता है ||
हमारा ऐटिटूड हमारे सिंगल होने की निशानी है, तुझको मुझसे कोई परेशानी है ||
बस कर पगली, हम तो Arrange-Marrige ही करेंगे ||
मुझे सिंगल जान के तू तारीफ करेगा और मैं पट जाऊँगी? बेटा इतनी भी सीधी नहीं || “चल हट”
गलत Relationship से अच्छा है हम Single ही रहे ||
Single हूँ, पर तेरे लिए नहीं ||
सस्ती चिलम और घटिया लोग शुरू-शुरू में बहुत मीठे लगते हैं. और बाद में ज़हर इसी लिए मैं सिंगल रहता हूँ ||