4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे। हैप्पी बर्थडे
चाँद से प्यारी चाँदनी, चाँदनी से भी प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी दुआ है आप अपना जन्मदिन ख़ूब मस्ती से सभी अपने दोस्तों के साथ मिकर Celebrate करें, ख़ूब Enjoy करे ख़ूब धमाल मचायें चारो और से आप को बधाई ही बधाई मिलें सारा दिन मस्त और ख़ुश रहें और प्रभु का आशीर्वाद मिले। Happy Birthday
चाँद से चाँदनी लाये हैं, बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं, सजाने आपका जन्मदिन हम दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। Wish You A Very Happy Birthday
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे जन्मदिन मुबारक।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, भेंट करू क्या उपहार तुम्हे, बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना, लाखों लाखों प्यार तुम्हे, जन्मदिन मुबारक।
इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान, और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें और आप सदा मुस्कारते रहे… Best of Luck .. HAPPY BIRTHDAY
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है, उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको। Happy Birthday
फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका, तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ऐ दोस्त, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई, हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई, हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर, दूं क्या उपहार तुम्हें, बस प्यार से स्वीकार कर लेना, बहुत सारा प्यार तुम्हें वर्षगाठ की बधाई।