4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके, फूल अपनी ख़ुशबू भर दे जीवन में आपके, आप रहो बस हमेशा ख़ुश इतनी ख़ुशियाँ आयें। जीवन में आपके Happy Birthday
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो, तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो, और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो। जन्मदिन की बधाई
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास” क्यूँकि आप होते हैं, सबके दिल के “पास”…और आज पूरी हो आपकी हर “आस” हैप्पी बर्थडे।
फूलों ने बोला खुशबू से, खुशबू ने बोला बादल से, बादल ने बोला लहरों से, लहरों ने बोला सूरज से, वही हम कहते है आपको दिल से। Happy Birthday To U ..
Birthday की बहार आयी हैं, आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं, आप Smile करो हर दिन, इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं… Happy Birthday
तू मेरा यार नहीं, तू हैं मेरा संसार, आज हैं शुभ दिन, हैप्पी बर्थडे मेरे यार। हैप्पी बर्थडे
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो, शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको। Wish You A Very Happy Birthday
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको, हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको, उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको, आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं, दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा, कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा, अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ, वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा। जन्मदिन की बधाई