4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
हम आशा करते हैं आपका जन्मदिन सूरज की रौशनी, मुस्कुराहट, हँसी, प्यार और उत्साह से भरा हो। Happy Birthday
आपका जन्म दिन हैं “Khaas” क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “Pass” और आज पूरी हो आपकी हर “Aash” जन्मदिन की बधाई।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे। जन्मदिन मुबारक
दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको। “Happy Birthday”
इस जन्मदिन पर, भगवान से आपको लंबा और खुशहाल जीवन जीने के लिए, आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये, की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये, तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ, और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
सूरज की किरणें तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो भी देंगे वो कम ही होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको। जन्मदिन मुबारक हो
सूरज की किरणें तेज दे आपको, किलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो भी देंगे वो कम ही होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको। जन्मदिन मुबारक हो
अपने जन्मदिन पर इस तरह से जश्न मनाएं कि, आप इसे अनंत काल तक याद कर सकें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये।
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल, हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सारे ट्रबल, खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट, हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट। HAPPY BIRTHDAY
आप वो गुलाब हो जो बागो मे नही खिलते, आसमा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते, ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।
शुभ दिन ये आये, आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको जन्मदिन मुबारक करते रहे हर बार, मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से… आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो।