4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं!
कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है.
क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है.
क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज जिसपर वह डाला जाये ,से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा है.
क्रोध एक तरह का पागलपन है.
एक क्रोधित व्यक्ति अपना मुंह खोल लेता है और आँख बंद कर लेता है.
जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है.
क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं।
हर बार जब आप क्रोधित होते हैं, तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं।
क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।
नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है, दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते है…
ये भी अच्छा है कि ये सिर्फ़ सुनता है, दिल अगर बोलता तो क़यामत हो जाती।