4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर … गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है
जा PAGLE जी ले अपनी जिंदगी, हम मोहब्बत की रानी है, गद्दारो के मुँह नहीं लगते.
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा
सुना है तुम्हे मोहोबत का सोक नहीं है लेकिन बर्बाद तो तुम कमाल का करती हो.
शहर भर मेँ एक ही पहचान है ‘हमारी’ सुर्ख आँखे, गुस्सैल चेहरा और नवाबी अदायेँ’!
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं, तुझमे तो फिर भी मेरी जान बसी है।
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक, वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!
अच्छे होते हैं बुरे लोग जो अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते॥
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना, कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं … मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..
तन्हाईयो से इस कदर डर लगता है सफ़र ही अब तो हमसफ़र लगता है !!