4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कष्ट से बचना जीवन की कला हैं.
वेदना के उपरान्त सुख अत्यंत मधुर होता हैं.
डर बुराई की अपेक्षा से उत्पन्न होने वाले दर्द है.
वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है. इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए.
मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए. ||
सच में हंसने के लिए आपको अपनी पीड़ा के साथ खेलने में सक्षम होना चाहिए . ||
जितना कम आप अपना ह्रदय दूसरों के समक्ष खोलेंगे, उतनी अधिक आपके ह्रदय को पीड़ा होगी. ||
हास्य टॉनिक है, राहत है, दर्द रोकने वाला है. ||
मानसिक पीड़ा का एकमात्र मारक शारीरिक पीड़ा है . ||
जीतने वाले लाभ देखते हैं, हारने वाले दर्द. ||
अपेक्षा सभी हृदय-पीड़ा की जड़ है. ||
तुझे जाना था तो हमने जाने दिया तुझे,, इससे बढ़कर और क्या वफा करते हम।