4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
रब देकर भी आजमाता है और ले कर भी .
अपने दिल में मेरे लिए नफरत रखने वालो बताओ क्या उखड लोगे
दुनिया कहा चुप रहती है कहने दो जो कहती है
अब मैं जब भी आऊंगी बस याद ही आऊंगी...!!
कुछ देर की खामोशी है फिर कानो मैं शोर आएगा, तुम्हरा तोह सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा
ऊपर से खामोश अन्दर से तूफ़ान समुन्दर की तरह है तेरे भाई की पहचान
सुनो किसी के पास तमीज का नंबर है सब कहते हैं तमीज से बात करो
नील गगन का आजाद पंछी जमाने की क़ैद से परे....
मतलबी नहीं मै बस दूर हो गया हूँ, उन लोगो से जिन्हे मेरी कदर नही..
गरीब थी बेचारी कुछ नहीं था देने को इसी लिए धोखा दे कर चली गई
मोहबत है इसलिए जाने दिया …. ज़िद होती तो बाहों में ले लेते।
बदलना कौन चाहता है जनाब लोग यहां बदलने को मज़बूर कर देते हैं