4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
फ़र्क़ बहुत हे तेरे और मेरे में, तुमने उस्तादों से सीखा है, मैंने हलातो से सीखा है
दहशत आँखो में होनी चाहिए हतियार तो चौकीदार भी रखते है
हमको तोह सब ही पसंद करते है, अब क्या सबके हो जाए हम
सच है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका बात करने का तरीका भी बदल जाता है
आग लगाने वालो को कहाँ खबर , रुख हवाओ ने बदला तो खाक वो भी होंगे ..
कातिलों की महफ़िल में गुनेगार कौन है हमसे मत पूछिये ईमानदार कौन है
गिरना अच्छा है औकात पता लगती है, कौन अपने साथ है ये बात पता लगती है
नहीं चाहिए जो मेरी किस्मत में नहीं भीख मांग कर जीना मेरी फितरत मे नहीं
में तो पहले से बदनाम हु तुम शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे
मुँह पर सच बोलने की आदत है इसलिए मै बहुत बत्तमीज हूँ.
ऐसे बनो की तुम नहीं वो तुम्हे खोने से डरे
अच्छा हुआ जो तुमने हमें तोड़कर रख दिया, घमंड था मुझे बहुत की तुम सिर्फ मेरे हो