4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे! बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे! किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे
मेरी आत्मकथा.... सिर्फ तुम्हारी कहानी है....
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो ना बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी
तुम मेरी वो किताब हो, जिसका हर लफ्ज़ मुझे ज़बानी याद है
तुम्हें देखना और देखते रहना बड़ा अच्छा लगता है
रिश्ते वो होते हैं जिसमे तकरार कम और प्यार ज्यादा हो जिसमे सवाल कम और विश्वास ज्यादा हो
बिन कहें मेैं समझ जाउ, वो अहसांस हो तुम
भर्री महफ़िल में दोस्ती का ज़िकर हुआ, हमने तो सिर्फ आपकी और देखा और लोग वाह वाह कहने लगे
हर पल बस फिकर सी होती है जब मोहब्बत किसी सी बेपनाह होती है
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे… और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?”
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं
अपनापन छलके जिस की बातों में .. सिर्फ़ कुछ ही बंदे होते है लाखों में