4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
छूकर भी जिसे छू न सके, वो चाहत होती हैं इश्क़, कर दे फना जो रूह को, वो इबादत होती हैं इश्क़
जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे वो, इश्क़ ही कुछ और होता है.
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए, मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए
मिलावट का जमाना है साहिब,,,कभी हमारी हां में हां भी मिला दिया करो...
इस दिल में तुम्हारे सिवा किसी को इजाजत नहीं
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दों में नहीं और नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।
बस तुम रूठा मत करो कभी मुझसे, क्यू की सुना है जान रूठ जाए तो कोई जी नहीं पता |
नजर चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना...
मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता हैं...कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है
किसी को भी नहीं चाहा मेने एक तुझे चाहने के बाद
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते, गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए.