4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया, महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला, साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
ना पुण्य है वो ना पाप है वो एक अनदेखा सा श्राप है वो उसे डर नही किसी मन्त्र का क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो #Har_Har_Mahadev?
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?” हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव, और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय♥️ तू तो सब जानता है…! एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!! खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!? ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है..?
महाकाल के भक्तों से पंगा, और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा । ?Jai Shree Mahakal?
स्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है, जब उन्हें पता चलता है कि, हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं #Love_Mahakal
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ, वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है, हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।