4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
जिंदगी आपनें दी है , संभालोगे भी आप मेरे महाकाल, आशा नहीं, विश्वास है… हर मुश्किल से निकालोगे भी आप
ये कैसी घटा छाई है, हवा में नई सुर्खी आई है । फैली है जो सुगंध हवा में । जरूर महादेव ने चिलम जलाई है ।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी ।
ना #गिन के दिया ना #तोल के दिया, मेरे #महादेव ने जिसे भी भी दिया, #दिल_खोल कर दिया ।
#कृपा जिनकी मेरे ऊपर, #तेवर भी उन्हीं का #वरदान है । #शान से जीना सिखाया जिसने, #महाकाल उनका नाम है ।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरुर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया । मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में जो कभी किसी ने भी न पाया । ?Har Har Mahadev?
मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ ।
मुझे अपने आप में कुछ यूँ बसालो, के ना रहा जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊँ । ~ हर हर महादेव… जय शिव शंभू
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है, वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है, और मैं उनकी महेरबानियाँ… ?Mahadev?
आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है सामने देव कोई भी हो मुख से नाम #महादेव का ही आता है?
#खुल चुका है #नेत्र तीसरा, शिव शंभू #त्रिकाल का, इस #कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो #महाकाल का । ?Jai Shree Mahakal?