4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
Single इसलिए हैं ……………………….. क्योकि हमे तारीफ से ज्यादा गालिया आती हैं
Single होने का भी अलग ही मज़ा हे दूसरों की Gf भी अपनी ही लगती हैं
मैं जो हूँ , हूँ , तुमसे approval की जरूरत नहीं l
एक सेल्फी और दोस्तों की छुट्टी l
पहले आप ! नहीं पहले आप ! Oh ! सेल्फी के लिए भी ! Don’t priority.
ना सजा ना माफ़ी…जलने वालो के लिए अपनी selfie ही काफी.
सीख जाओ वक्त पर किसी की कदर करना, शायद सेल्फी इस बात का प्रमाण है के हम जिंदगी मैं कितने अकेले है
सेल्फी लेते वक्त पेट को अन्दर खींचना कोई कला से कम नहीं होता
सेल्फी हमने भी ली किसी वृद्द की पीड़ा को अपना बनाकर
“हम तो नादान है क्या समझेगे मोहब्बत का तकाजा बस तुझे चाहा था, तुझे चाहा है और तुझे ही चाहेंगे ”
अपनी हर कमी को स्वीकार कर जीता हूँ किसान का बेटा हूँ हर वक्त ख़ुशी से जीता हूँ.
“दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!”