4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
“धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है, मुस्कुराना अभी बाकी है ।”
“वो बस मेरी हो जाये फिर मुझे ज़्हिंदगी से कुछ नहीं चाहिए ।”
“तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई, वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे ।”
“कई रिश्तों को परखा तो नतीजा एक ही निकला, जरूरत ही सब कुछ है, मुहब्बत कुछ नहीं होती ।”
“मुझे मालूम था कि वो रास्ते कभी मेरी मंजिल तक नहीं जाते थे, फिर भी मैं चलता रहा क्यूँ कि उस राह में कुछ अपनों के घर भी आते थे।”
मेरा क्रश आपके लिए अजीब है आपको देखती हूँ … आपको देखने के लिए शरमाती हूँ और अजीब तरह से देखती हूँ …
काश की मैं वास्तव में जो सोच रही हूँ, उसे अपने स्टेटस में डाल सकती.
अगर मुझे दुनिया में किसी भी आदमी को चुनने का मौका मिलता, तब भी में आपको ही चुनती .आप मैं वो सब है जो में चाहती थी.
जिस क्षण मैं उनसे मिली, मुझे पता था की इनके साथ ही मेरा भविष्य है.
आज तो दिन बन गया, मैंने उसे देखा, और वह मुझे देखकर मुस्कुराया.
उसकी इतनी सुन्दर आँखें थी, जिसे देखते ही खोने का मन करता है में भी खो गयी.
आपके पास आने से मेरी धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. आंखों में नजर आ जाता है और मेरी मुस्कान चमकती है.