4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
आपके पास आने से मेरी धड़कने तेज़ हो जाती हैं। आँखों में नूर आ जाता है और मेरी मुस्कान चमकती है।
पहली बार आपको देखते ही लगा कि क्या आप ही हो मेरी जिंदगी के हमसफ़र!
उसकी मुझे एक बात बहुत अच्छी लगती थी वो थी उसकी प्यारी सी मुस्कान … मुझे उसकी याद आती है।
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाए रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया ।।
माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने, प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने, उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
यशोदा के कृष्णा के, राधे के श्याम के, ग्वालों के कान्हा के, गोपियों के माखन चोर के, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा मिश्री का थाल मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार!
पलकें झुकें, और नमन हो जाए मस्तक झुके, और वंदन हो जाए ऐसी नजर, कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करते ही आपके दर्शन हो जाए कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
"व्यक्तित्व" की भी अपनी वाणी होती है, जो "कलम"' या "जीभ" के इस्तेमाल के बिना भी, लोगों के "अंर्तमन" को छू जाती है..
एक दो तीन चार; गणपति जी की जय जय कार; पांच छ सात आठ; गणपति जी है सबके साथ! शुभ गणेश चतुर्थी!