4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
एक दंत जय मोरया, गौरी सुता जय मोरया; जय लंबो दारा मोरया, आगरा देवा जय मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जघा आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए… Happy Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् | उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर || Happy Ganesh Chaturthi
मक्की की रोटी, नीबू का अचार; सूरज की किरणे, खुशियों की बहार; चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार; मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। शुभ गणेश चतुर्थी!
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें; समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें; सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे। ।। गणपति बाप्पा मोरया ।। ।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में… आपका जीवन सुख शांति… धन धान्य से समृद्ध हो… जीवन में आपको सफलता मिले, आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..!! आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो…
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!! ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥ हैप्पी गणेश चतुर्थी। भक्ति गणपति। शक्ति गणपति। सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति हैप्पी गणेश चतुर्थी करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ गणपती जी की
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
“आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
“गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है। जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने संभाला हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी”