4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
हर रोज़ कोई ख्वाब टूट जाता है, हर रोज़ कोई अपना रूठ जाता है, ना जानी मेरी क़िस्मत मैं क्या है, जिसे मैं याद करू वोही मुझे भूल जाता है..
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, राते कटती है लेकर नाम तेरा, मुद्दत से बैठा हूँ पलके ये आस, कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा..
जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं, क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी..
काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी, आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता..
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में हैं, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हैं, तेरे चहेरे की उदासी दे रही हैं, गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरारहैं
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है, वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे.. "I Miss U Sooo Much"
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है, क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है.
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह, आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह..
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है.
अभी तक याद कर रहा है ए पागल दिल, उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.. "I Miss You"
अजीब रंगो में गुजरी है, मेरी जिंदगी, दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए..