4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
तुझ में और तेरी याद मैं बस फ़र्क़ हे इतना, तू तो बेवक़्त आती है याद हर वक़्त आती है..
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है, अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना.. "I Miss You"
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है, तेरे चहेरे की उदासी दे रही है. गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है..
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं.. "I Miss You"
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, की हम तुम्हे कितना याद करते है.. "I Miss You"
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे, खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे, माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की, पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे..
तनहा रहना तो सिख लिया, पर कभी खुश ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल, पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे..
मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये, वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे..
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें, बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने, जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है.. "I Miss You"
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है, मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं..
तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की, इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं..