4026 Status in Hindi for WhatsApp, Instagram, and Facebook
कुछ लोग बेवफ़ाई करने के बाद भी माफ़ी की उम्मीद कैसे कर सकते है मोहब्ब्त के नाम पर धोखा देकर ये लोग वफ़ा की उम्मीद कैसे रख सकते है!
हक़ीक़त क्या है आँखों के सामने नजर आता है धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है!
हमसे प्यार करने का खुद को मौका तो दे दो, चलो मत करो प्यार मुझसे हमेशा के लिए, पर सिर्फ थोड़ी देर प्यार करके धोखा ही दे दो।
जिन्दगी से दोस्ती कर लीजिए क्योंकि एक यही हैं जिस पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं, हालाँकि यह भी धोखा देती हैं लेकिन सिर्फ एक बार|
खुद को मैंने उसमें, मैं तो नहीं मिला कहीं, मिला तो बस धोखा, जिससे उठ गया भरोसा, प्यार पर से मेरा..!!
धोखा कोई एक देता है और, नफरत सबसे हो जाती है।
इस बार मत बख़्शना, मौक़ा मिले तो.. तुम भी धोखा देना, धोखा मिले तो !! वफ़ा की जगह बेवफाई ने ली है विश्वास की जगह अब मक्कारी ने ली है बचकर रहना है अब इस दुनिया से क्योंकि प्यार की जगह अब धोखे ने ली है….
इस दुनिया मे कोई किसी का है ये तेरा सपना है! क्योंकि धोखा भी वही देता है जो तेरा अपना है!
इंसान को धोखा कभी भी इंसान नहीं देता…! उसकी उम्मीदें देती हैं जो वो दूसरों से अपेक्षा करता है.!!
प्यार में सब जायज़ है….. यह कहकर वो धोखा देगये….
गलती और धोखा में फर्क होता है आप जितनी जल्दी समझ जाओ उतना ही अच्छा है। गलतियां माफ की जा सकती है धोखा नहीं ।।
धोखा कभी भी मरता नहीं है । आज आप दोगे, कल आपको मिलेगा ।।